रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से फिसली महिला की बचाई जान, सामने आया वीडियो
न्यूज़ रिपोर्टर, रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ के एक जवान ने एक महिला यात्री की जान बचाई। यह महिला यात्री रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। तभी चलती ट्रेन की सीढ़ी से उसका पैर फिसला। वह प्लेटफार्म पर गिरती इससे पहले ही वहां मौजूद आरपीएफ के जवान विष्णु कांत ने फौरन महिला को संभाल लिया और उसे बोगी में चढ़ा दिया। महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस तरह आरपीएफ जवान ने एक महिला यात्री की जान बचाई। इसकी आरपीएफ के अधिकारियों ने सराहना की है। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।