जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास पेड वेटिंग हॉल से 6 जनवरी को मानगो के यात्री मोहम्मद अहसान का मोबाइल चोरी हो गया था। इस मामले में उन्होंने आरपीएफ में मौखिक सूचना दी थी। इसके बाद आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए फर्स्ट क्लास पेड वेटिंग हाल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उन्हें संदिग्ध युवक की तस्वीर नजर आई, जो मोबाइल चोरी कर वहां से जा रहा था। सोमवार को आरपीफ के जवान टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास चेकिंग अभियान चला रहे थे। यह अभियान यात्री सुरक्षा अभियान के तहत चलाया जा रहा था। तभी शाम लगभग 4:30 बजे सेकंड क्लास पेड वेटिंग हॉल में एक युवक दिखा। यह युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्ध आरोपी से मिलता-जुलता था। आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल और ₹700 बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम फहीम बताया। वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में उसने 6 जनवरी को फर्स्ट क्लास पेड वेटिंग हाल से एहसान का फोन चोरी करने की बात कबूल की। इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और आरोपी को जेल भेजा गया।