न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के NH-33 पर दो सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। पहली घटना बड़ाबांकी चौक पर घटी। जब एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक गिर गई और बोलेरो के नीचे आ गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घायल बाइक सवार को फौरन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार को घायल का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी घटना, इसी थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास घटी। जब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। स्कूटी सवार तीन युवक घायल हुए। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।