न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के 11 नंबर रोड के पास मंगलवार की रात एक वाहन ने एक बाइक सवार युवक इमरान को टक्कर मार दी। इमरान आजाद बस्ती के एक नंबर रोड का रहने वाला है। वह किसी काम से बाइक से निकला था। तभी यह दुर्घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।