न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कमारगोड़ा में सोनारी पुल मुख्य सड़क पर सोमवार को एक वाहन ने साइकिल सवार शंभू कर्मकार को टक्कर मार दी। इस घटना में शंभू कर्मकार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सर और पैर में चोट लगी है। शंभू कर्मकार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। शंभू कर्मकार की बेटी मीना कर्मकार ने बताया कि उनके पिता का कमारगोड़ा में घर है। चिरूगोड़ा में नया घर बनाया है। जहां उनके बेटे रहते हैं। वह साइकिल से अपने बेटे राजेश कर्मकार से मिलने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।