न्यूज़ बी रिपोर्टर, वैंकुवर : कनाडा के मशहूर बिजनेसमैन और सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्हें वैंकुवर के सरे इलाके में गोली मारी गई है। घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9:00 बजे की है। हत्यारों ने उन्हें तब निशाना बनाया जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे। पंजाबी मूल के कनाडाई सिख रिपुदमन सिंह पर पूर्व में खालिस्तानी होने का आरोप लगा था। साल 1985 में एयर इंडिया के विमान को विस्फोट से उड़ाने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था। हालांकि, साल 2005 में कोर्ट से वह बरी हो गए थे। रिपुदमन सिंह ने खालसा क्रेडिट यूनियन की स्थापना की थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कार बरामद की हैं जिस में आग लगी हुई थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस उस वाहन की तलाश कर रही है जिसका इस्तेमाल हत्या में हुआ है।