न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उड़ीसा के रायरंगपुर से गुरुवार को जमशेदपुर लौट रहे लोगों की टाटा सुमो को हाईवा ने खेड़ा में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में सोनू भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सुमो पर सवार तीन लोग जख्मी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजा। एमजीएम अस्पताल में तीनों का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। घायलों में खखड़ी क्षपाड़ा का रहने वाला सुबल सोय, भवनपुर का रहने वाला मिथिलेश कुमार टुडू और चाकड़ी का रहने वाला दुलाल सिमल शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।