पुलिस के आने सूचना मिलते ही चोरी का योजना बना रहे संदिग्ध फरार, तीन बाइक जब्त
रातू में घर बंद कर करा रहा था नशापान, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रातू: रातू में एक घर में चोरी की योजना बनाने के उद्देश्य से कुछ युवक जुटे हुए थे। युवक नशापान कर रहे थे। ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ तो इसकी सूचना रातू थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर एक छापेमारी टीम घर की तलाशी लेने पहुंची तो सभी युवक चाहरदिवारी फांद कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके से तीन बाईक बरामद की है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01एटी 8102, एजेएच 01 एबी 1671 और जेएच 01सीएम 1191 है। पुलिस ने तीनों बाइक को जब्त कर रातू थाने ले आयी। बताया जाता है तीनों बाइक संदिग्ध युवकों की है। रातू थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि कुछ दिनों रात के समय से एक घर में दर्जनभर से ज्यादा संदिग्ध युवकों का जुटान होता है। ये लोग नशापान भी करते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध युवक भाग निकला। बरामद बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।
बताया कि आप हमें सुचना दीजिए हम आपकी सुचना को गुप्त रखते हुए कारवाई करेगें ताकि अपराधी पकडे जाए।थाना के सभी पदाधिकारी एक सुचना पर कारवाई को पहुंच रहे है।रविवार को रातू थाना को गुप्त सुचना मिली कि एक घर में काफी दिनो से दर्जनो युवक नशा के साथ.साथ कई गलत काम को अंजाम दे रहे है।आसपास के लोग उनसे काफी डरे हुए रहते है।आज जैसे ही सुचना मिली रातू पुलिस ने एसआई हसनैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी की। लेकिन पुलिस को देखते ही सभी युवक दीवाल फांद भागने में सफल रहे लेकिन थाना प्रभारी आभाष कुमार ने कहा कि अभी हमें कई और जगहो का पता चला है जहां असामाजिक तत्वो का जमावडा हो रहा है।कारवाई के दौरान पकडे गए सभी लोगो को जेल भेजा जाएगा।इस दौरान किसी की भी पैरवी नही सुनी जाएगी।