न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा के रिवर व्यू इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रंजय कुमार यादव के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि घटना सोमवार सुबह 11:00 बजे की है। युवती रिवर व्यू कॉलोनी में एक राशन दुकान में राशन लेने गई थी। जब वह दुकान जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी ने उसे खींचकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। अब कोर्ट में 164 का बयान कराने की तैयारी हो रही है