पेट्राेल पंप से लूट में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, दो अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर
पांच दिसंबर की रात सिकिदिरी में हथियार के बल पर 60 हजार रुपये लूट को दिया था अंजाम
सिकिदरी थाने में दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
तीन देशी कट्टा व चार गोली सहित 19 हजार रुपये बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची/सिकिदिरी: सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के भुसूर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप से पांच दिसंबर की रात पिस्टल दिखा कर 60 हजार रुपये की लूट के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की इस वारदात में शामिल तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने एक सिंगल बैरल देशी कट्टा, एक दो बैरल देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूटे गए नगद 19 हजार रुपये, एक मोबाइल, एक चाकू और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी में नामकुम थाना क्षेत्र के आठ पहरू गांव निवासी नवीन कच्छप ऊर्फ चौगे, ओरमांझी थाना क्षेत्र के दड़दाग निवासी राजेश कुमार महतो और नगड़ी थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी विजय नायक शामिल हैं। तीनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं, घटना में शामिल ओरमांझी थाना क्षेत्र के मतातू गांव निवासी कैलाश महतो और हरचंडा गांव निवासी अजीज अंसारी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि पांच दिसंबर की रात लगभग 11 बजे तीनों लुटेरों ने बालाजी पेट्रोल पंप के चार कर्मियों को पिस्टल दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान लुटेरे काउंटर में रखे सेल का पैसा सहित पेट्रोल पंप कर्मी किशुन महतो के पर्स से नगद 1050 रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि लूट लिए थे। वहीं दूसरे पंप कर्मी किरानी करमाली के जेब से नगद 2500 रुपये,मोबाइल,आधार कार्ड,वोटर आईडी,पैन कार्ड, तीसरे पंप कर्मी लंकेश कुमार महतो के पर्स से नगद 14500 रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड, जैकेट व चौथे पंप कर्मी जयवीर महतो से नगद 1000 रुपये व मोबाइल लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे चारों पंप कर्मियों को स्टाफ रूम में बंद कर आराम से चलते बने। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक विजय चौधरी ने सिकिदिरी थाना में अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। छापामारी दल में सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा,ओरमांझी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह,सिकिदिरी थाना प्रभारी भगवान तामसोय,पुअनि अरुण कुमार सिंह, अनगड़ा के सअनि सचिन लकड़ा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।