Home > Lifestyle > रांची : जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला परिसर में नगर निगम युद्ध स्तर पर कर रहा सफाई

रांची : जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला परिसर में नगर निगम युद्ध स्तर पर कर रहा सफाई


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला परिसर में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रांची नगर निगम की टीम मेला परिसर में साफ-सफाई को लेकर अलर्ट है। जगह-जगह होर्डिंग लगाकर उसमें सफाई के जोनल सुपरवाइजर का नंबर दिया गया है। ताकि अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो लोग उस नंबर पर फोन कर इलाके की साफ सफाई करा सकें। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में नियमित कचरा उठाव किया जा रहा है। झाड़ू लगवाया जा रहा है। इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम भी हो रहा है। उन्होंने अपील की कि मेला घूमने आए श्रद्धालु सिर्फ डस्टबिन में ही कचरा डालें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!