Home > India > नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज करायी धोखाधड़ी की प्राथमिकी

नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज करायी धोखाधड़ी की प्राथमिकी

नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज करायी धोखाधड़ी की प्राथमिकी
कार्यपालक अभियंता का आरोप, ठेकेदार ने गलत जानकारी देकर बनवा लिया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र
-ठेकेदार शंभू सिंह पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कर रही मामले की छानबीन
-रातू रोड के आर्यापुरी का रहने वाला है ठेकेदार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
गलत तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर ठेका लेने के मामले में रांची नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह ने रातू रोड के आर्यापुरी रोड निवासी शंभू सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कार्यपालक अभियंता के अनुसार दिव्यानी मोटर के उत्तर से प्रगति बिहार होते हुये डिबडीह बस्ती तक सड़क चौड़ीकरण व मरम्मती, डिबडीह में जेवीएस कार्यालय से संत एग्नेश स्कूल तक बिटुमिन के द्वारा मरम्मती कार्य, जेएसपीए स्टेडियम धुर्वा के सामने आदर्श नगर होते हुये जेएससीए स्टेडियम तक बिटुमिन द्वारा सड़क मरम्मती का कार्य पथ निर्माण कार्य सुधार योजना का कार्य आवंटित किया गया था। निविदा के अनुसार उक्त सड़क का प्राक्कलन राशि दो करोड़ 28 लाख 40 हजार 564 रुपये है। जांच में पाया गया कि ठेकेदार को जो अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया गया उसमें कार्य अनुभव और राशि गलत अंकित हो गया। इसके बाद कई बार नोटिस भेजकर ठेकेदार को सही प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। यही नहीं बाद में पता चला कि ठेकेदार उक्त प्रमाण पत्र को पेश कर अन्य विभागों में भी ठेकेदारी प्राप्त करना चाहते हैं।कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कार्यपालक अभियंता की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच में अगर ठेकेदार दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!