नागा बाबा खटाल सब्जी विक्रेताओं से मिले MLA सीपी सिंह
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : एमएलए सीपी सिंह ने रविवार को नागा बाबा खटाल के सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। नागा बाबा खटाल के सब्जी विक्रेता तीन दिन से हड़ताल पर हैं। सीपी सिंह ने सब्जी दुकानदारों की समस्या सुनी और उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी भी हालत में सब्जी विक्रेताओं के साथ अन्याय नहीं होगा। कहा कि रांची नगर निगम ने साल 2016 में जो सर्वे कराया है इसमें बहुत से लोग छूट गए हैं। दुकान आवंटन का कार्य वेंडर समिति के साथ मिलकर कराने की उन्होंने बात कही। उन्होंने कहा कि यही ठीक रहेगा।