न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के हिंदीपीढ़ी में वार्ड पार्षद शबाना खान के पति रिंकू खान की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है। रांची नगर निगम की मेयर आशा लाकड़ा रविवार को शबाना खान के घर पहुंचीं और उनसे मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर आशा लाकड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हिंदीपीढ़ी, मोरहाबादी आदि इलाके में हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सबक लेना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर राजधानी की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना चाहिए। इसके पहले डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय वार्ड पार्षद शबाना खान के घर पहुंचे और शबाना के पति रिंकू खान के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।