Home > Lifestyle > रांची में अवैध खनन माफिया कि आने वाली है शामत, धरपकड़ के लिए तैनात किए गए सात ऑफिसर

रांची में अवैध खनन माफिया कि आने वाली है शामत, धरपकड़ के लिए तैनात किए गए सात ऑफिसर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी में अवैध खनन को रोकने के लिए डीसी छवि रंजन ने कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक कर फैसला लिया गया कि राजधानी और आसपास के इलाके में अवैध खनन को रोकने के लिए आठ नए चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। साथ ही 7 सदस्यीय टीम भी गठित की गई है। डीसी छवि रंजन ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए जो 7 सदस्यीय कमेटी बनी है, उसमें दो अनुमंडल अधिकारी, 4 डीएसपी और एक माइनिंग अफसर को रखा गया है। यह कमेटी पूरे जिले में अवैध खनन की निगरानी करेगी और जहां भी अवैध खनन होगा, अवैध खनन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी। डीसी छवि रंजन ने बताया कि अवैध खनन पर रोक के लिए रांची के खलारी और बुंडू में चार चार चेकपोस्ट पहले से ही बनाए गए हैं। जिले में 8 नए चेक पोस्ट बनाए जाएंगे और इन सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। डीसी ने अवैध खनन रोकने के लिए बनी टीम को निर्देश दिया है कि वह नए चेक पोस्ट के लिए जगह चिन्हित कर जिला प्रशासन को अवगत कराए। डीसी ने अवैध खनन के अलावा और ईंट-भट्टों के प्रदूषण आदि की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिले में अवैध खनन से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। गौरतलब है कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। खनन माफिया सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब जिला प्रशासन ने इसे रोकने की कसरत शुरू की है। बैठक में एसएसपी सुरेंद्र झा भी मौजूद थे। उन्होंने डीसी से कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस हमेशा सहयोग करेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!