Home > India > डोरंडा में रिसालदार बाबा की मजार पर सीएम ने की चादरपोशी, राज्य की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

डोरंडा में रिसालदार बाबा की मजार पर सीएम ने की चादरपोशी, राज्य की खुशहाली के लिए मांगी दुआ


रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम की चादरपोशी, राज्य की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

कमेटी के महासचिव मो फ़ारूक़ के आवास से निकली शाही संदल और चादर, हुई कव्वाली
न्यूज बी रिपाेर्टर, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं। उनकी मुरादें पूरी होती हैं। मुख्यमंत्री ने दरगाह पर मत्था टेकते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाये रखने की दुआ भी मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम काम करने पर विश्वास रखते हैं, राज्यवासियों को सहूलत देना सरकार का काम है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गुलदस्ता फूल माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरगाह कमेटी की मांगें पूरी होंगी। अभी दुआ करें हम सब कोरोना से बाहर आ जाएं। मुख्यमंत्री के आने से पूर्व एसएसपी, सिटी एसपी, डीसी, बीएमपी पटना, जैप 1, हाईकोर्ट के जस्टिस आंनद सेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, दरगाह कमिटि के महासचिव मो फ़ारूक़, डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक़ अहमद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, झामुमो अल्पसंख्यक रांची जिला अध्यक्ष मो आफताब आलम आदि ने चादरपोशी की। इसके साथ ही दरगाह कमेटी के महासचिव के आवास से शाही सन्दल और चादर निकाली गई और बाद नमाज़ असर बाबा की मज़ार पर चादरपोशी की गई। चादरपोशी के पूर्व मो फ़ारूक़ के आवास के बाहर कौसर जानी, आरिफ नाज़ा एवं शाहनशाह ब्रदर्स के द्वारा कव्वाली पेश की गई। आज ही मज़ार शरीफ के मस्जिद के दूसरे तल्ला में बाद नमाज़ एशा नातिया मुशायरा हुआ। हिंदुस्तान के मशहूर नातख्वान शामिल हुए। मौके पर कमेटी के संरक्षक आसिफ अली, शाकिर अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, ऑडिटर शराफत हुसैन गद्दी एवं प्रवक्ता जावेद अहमद खान, उप सचिव शोएब अंसारी, अली अहमद, संपा गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी ,गुलाम खाजा, ताजुल, मोहम्मद रब्बानी, अतीक उर रहमान गद्दी, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, मो शाहिद, पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, उपाध्यक्ष इरफान खान, हाजी मुस्ताक, सैफ अली, हांजी मुख्तार कुरैशी, मो मंसूर, बबलू पंडित, नईम उल्ला खान, काज़ी मसूद फरीदी, शाहजाद बबलू, मो नक़ीब, अब्दुल मन्नान, मो हुसैन, सोहेल अख्तर, मो शाहिद, मो साज़िद, अफ़रोज़ उर्फ गुड्डू एवं मोहम्मद नसरुद्दीन ,नदीम मुन्ना, मुन्ना गद्दी, अशफर खान, अकिलुर्रह्मान, नेहाल अहमद, नौशाद, ज़फ़र आलम खान गोल्डी, आदि ने कमेटी के कार्य में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर अब्दुल मनान, अब्दुल ख़ालिक़, अदीब अशरफी, मो फ़ारूक़, आफताब, लाडले खान, नवाब चिश्ती, मो मुश्ताक़, नेहाल अहमद, इमरान रज़ा अंसारी, शहज़ाद कुरैशी, साजिद उमर, नदीम खान, मो बाबर, कलीम गद्दी, समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!