Home > India > आज से दौड़ेगी रांची चौपन ट्रेन

आज से दौड़ेगी रांची चौपन ट्रेन

रांची चौपन ट्रेन परिचालन को मिली हरी झंडी

कल से ट्रेन का होगा परिचालन शुरू

सांसद दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रांची रेल मंडल में रांची चौपन ट्रेन का परिचालन होगा। इसकी घोषणा रेलवे द्वारा कर दी गई है। 10 नवंबर को ट्रेन को डाल्टनगंज के सांसद बीडी राम गढ़वा रोड से हरी झंडी दिखाएंगे। रांची चौपन स्पेशल एक्सप्रेस रांची स्टेशन से सुबह 8:20 बजे खुलेगी। 12.03 बजे टोरी और 5.25 बजे चौपन पहुंचेगी। चौपन से ट्रेन सुबह नौ बजे खुलेगी, टोरी से दोपहर 1.37 बजे और रांची स्टेशन पर अपराहन 4:00 बजे पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त लोहरदगा, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रमना नगर उंटारी और रेणुकूट को कामर्शियल स्टॉपेज बनाया है।
रांची स्टेशन से ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी। जबकि चोपन से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को खुलेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण ट्रेन का परिचालन लंबे समय से प्रभावित था। छह मार्च 2020 को ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। परिचालन नहीं होने से यात्रियों को चौपन जाने में परेशानी हो रही थी। पर उन्हें टोरी तक ही अन्य ट्रेनों से सेवा मिल रही थी। लंबे समय से ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण के दफा सांसद, विधायक द्वारा मांग की जा चुकी है।
झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के सचिव प्रेम कटारूका ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से यात्रियों को इसका इंतजार था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी कई बार आवाज उठाया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!