एयरपोर्ट में इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम नवंबर में होगा लागू
– 90 प्रतिशत काम पूरा, रांची एयरपोर्ट पर लगेज एक्सरे के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची एयरपोर्ट पर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक लगेज स्क्रीनिंग व्यवस्था अपग्रेड हो जाएगी। अब रांची एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को लगेज स्क्रीनिंग के लिए कतार में खड़े होने या इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यात्री सीधे बोर्डिंग जांच करा सकेंगे। मेट्रो की तर्ज पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला हुआ है। इसे नवंबर माह तक लागू कर दिया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत स्क्रीनिंग की नई तकनीक की शुरूआत की जाएगी। इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम(आइएलबीएस) से विमान यात्रियों की सामानों की जांच होगी। वर्तमान में इस नई तकनीक का ट्रायल हो चुका है।
रांची एयरपोर्ट पर इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लगभग 90 फीसद कार्य को पूरा कर लिया है। शेष बचे कार्यों को अगले 3 हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना है।
वर्तमान में यात्रियों को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए काफी पहले एयरपोर्ट पर आना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी में
इसके पूर्व इस नई व्यवस्था को दो माह पहले शुरू कर दिए जाने का फैसला लिया गया था। लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए समय मे तब्दीली की गई । इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस तकनीक के चालू हो जाने से एयरपोर्ट में सुरक्षा की नई तकनीक से लैस हो जाएगी।
क्या है आइएलबीएस
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम(आइएलबीएस) से विमान यात्रियों की सामानों की जांच होगी
सामानों की जांच की नई तकनीक है। प्रत्येक सामानों को पहले सिस्टम की तुलना में नई प्रणाली में मल्टीलेवल पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह सामानों को 360 डिग्री दृश्य देता है जो स्क्रीनिंग की गुणवता को बढ़ाता है। यदि सामानों की संख्या ज्यादा है , तो प्रति घंटे बैगेज स्क्रीनिंग करीब 1800 होगी। जबकि पूर्व की प्रणाली में करीब 900 थी। नई प्रणाली से स्क्रीनिंग में बहुत तेजी आएगी और अधिक कुशलता से जांच संभव हो पाएगा।
—
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम(आइएलबीएस) से विमान यात्रियों की सामानों की जांच होगी।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्क्रीनिंग की व्यवस्था में बदलाव लाया गया, ताकि स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को इंतज़ार न करना पड़े। आने वाले दिनों में एयरपोर्ट में नई स्क्रीनिंग प्रणाली शुरू हो जाएगी। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक इसे लागू कर दिया जाएगा।
विनोद कुमार शर्मा, निदेशक, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट