रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसे लेकर आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क चला रहा है। आरपीएफ के जवानों ने शनिवार को रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 29 बोतल शराब बरामद की जब्त की है। इसका अनुमानित मूल्य 26600 रुपए बताया जा रहा है। यह शराब ट्रेन संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच अटेंडेंट के पास से बरामद हुई है। ट्रेन के कोच अटेंडेंट के भारी भरकम बैग पर संदेह के बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे खुलवाया तो उसमें शराब मिली। कोच अटेंडेंट चंदन कुमार बिहार के हिलसा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यहां से शराब ले जाकर बिहार में बेचता था। आरपीएफ के उप निरीक्षक दीपक कुमार ने यह शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोच अटेंडेंट को जेल भेज दिया गया है।