Home > Crime > हरिजन बस्ती में महिला से पति ने रुपए छीनने का किया प्रयास, नहीं देने पर पीटा

हरिजन बस्ती में महिला से पति ने रुपए छीनने का किया प्रयास, नहीं देने पर पीटा

हरिजन बस्ती में महिला से पति ने रुपए छीनने का किया प्रयास, नहीं देने पर पीटा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
बर्मामाइंस के हरिजन बस्ती में एक महिला को उसके पति आकाश मैथी ने इसलिए पीट दिया क्योंकि महिला अपनी कमाई रकम उसे नहीं दे रही थी। मारपीट के महिला को घायल कर दिया गया। महिला को पुलिस ने इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर का खर्च चलाती है। ट्यूशन में उसे ₹3000 महीने में मिलते हैं। यह रकम उसका पति छीन लेता है। गुरुवार को भी पति आया और रुपए छीनने का की कोशिश की। विरोध करने पर उसने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद महिला ने बर्मामाइंस थाने में शिकायत की। बर्मामाइंस पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!