Home > India > बुधवार को दिख सकता है रजब का चांद, एदार ए शरिया ने की देखने की अपील

बुधवार को दिख सकता है रजब का चांद, एदार ए शरिया ने की देखने की अपील

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि बुधवार को माहे जमादिउल आखिर की 29 तारीख है। इस में रजब महीने का चांद नजर आने की संभावना है। सभी धार्मिक कार्यक्रम व इबादतें चांद की तारीख के अनुसार सम्पन्न होते हैं। रजब के महीने में ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीबनवाज का उर्स और शब ए मेराज का त्योहार है। इसलिए, चांद देखने की भर पूर कोशिश करें। अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो एदार ए शरीया के हिंदपीढ़ी के इस्लामी मरकज को सुचित करें। साथ ही अपने संबंधित जिला में कायम जिला या इलाकाई रूयते हेलाल केंद्र के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें। ताकि जरूरत पडने पर शरई शहादत हासिल की जा सके। दो फरवरी को चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा इसलामी मरकज में मौजूद रहेंगे। एदार ए शरीया झारखंड रांची से सम्पर्क के लिए निम्न मोबाईल नम्बर हैं,
6202583475/9835553380/9199780992/9771338239/9934137121/
9801370638/9939235678/7070207995/8051093853/9334427997/9304411329/9835365215/9199883085/9693974786/8862981017/6202583475/9835130183/9835126780

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!