Home > Railway > नए वर्ष में रेलवे ने यात्रियों को दिया ये तोहफा, जोड़े जा रहे हैं कई अतिरिक्त कोच

नए वर्ष में रेलवे ने यात्रियों को दिया ये तोहफा, जोड़े जा रहे हैं कई अतिरिक्त कोच

नए वर्ष में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ाई सुविधा, जोड़े जा रहे हैं कई अतिरिक्त कोच

न्यूज़ बी रिपोर्टर,रांची :
नए वर्ष में रेलवे रेलवे ने बाहर जाने वाले लोगों के लिए नई व्यवस्था के तहत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। अधिक भीड़ को देखते हुए चार ट्रेनों में अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक कोच जोड़ा जाएगा। इसमें पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 31 दिसंबर और दो जनवरी, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस में दो जनवरी और चार जनवरी को कोच जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पुरी-हटिया एक्सप्रेस में दो जनवरी व हटिया-पुरी एक्सप्रेस में तीन जनवरी को अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में भी लगेगा अतिरिक्त कोच :
यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में एक जनवरी से 29 जनवरी तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो कोच जोड़े जाएंगे। दभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी चार जनवरी से एक फरवरी तक अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
आज से रेलवे स्टेशन से मिलेगी प्रीपेड ऑटो सेवा
रांची रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर 31 दिसंबर से प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू होगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। यात्रियों को 300 रु किराया देना होगा। रात में 20 प्रतिशत अधिक किराया लगेगा। इसके बाद ऑटो वाले अब मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को पहले ही किराया चुकाना होगा। इसके बाद ऑटो पैसेंजर को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़कर आएगा। इसमें आरपीएफ की टीम मदद करेगी।
उल्लेखनीय है कि रांची स्टेशन पर पहले भी प्रीपेड ऑटो की सेवा दी जा रही थी, जिसे बीच में ही बंद कर दिया गया था। 2010 में प्री पेड ऑटो सेवा नगर निगम की ओर से शुरू हुई थी। लेकिन बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण बंद हो गई थी। इसके लिए बाकायदा बूथ बनाया जाएगा। ऑटो की बुकिंग काउंटर से की जाएगी। पहले पैसा देने के बाद ऑटो बुकिंग की रसीद यात्रियों को दी जाएगी। प्रीपेड बूथ से चलने वाले ऑटो का किराया, रूट और दूरी के हिसाब से तय किया जाएगा। ऑटो बुक करने पर स्टेशन से कहां का कितना किराया होगा, इसकी सूची भी बूथ के बाहर लगाई जाएगी। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
रांची रेलमंडल ने जिला परिवहन प्राधिकार को विभिन्न रूट का किराया तय करने के लिए पत्र भेजा था। विभिन्न मार्गों का किराया तय होने के बाद प्रीपेड सेवा शुरू की जा रही है। स्टेशन पर रेगुलर ऑटो का आवागमन होता है। ये ऑटो वाले तो कई बार मनमाना किराया वसूलते हैं। वहीं यात्रियों से विवाद भी होता है। स्टेशन के बाहर रोड पर जाम लगाने वाले भी ये लोग ही होते हैैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!