रेलवे ने ट्रेन को दिया अवधि विस्तार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रेलवे ने हटिया से दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 08185 और 08186 हटिया दुर्ग हटिया बाई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। ट्रेन संख्या 08 185 हटिया दुर्ग बाई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब 5 जुलाई से 29 सितंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को हटिया से रवाना होगी। पहले यह ट्रेन 5 जुलाई तक ही चलनी थी। अब इसका अवधि विस्तार करके 29 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसी तरह दुर्ग से हटिया आने वाली बाई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर नंबर 08186 को 6 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक के लिए अवधि विस्तार दिया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से हटिया के लिए चलेगी।
झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदला
रांची मंडल में पकरा स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से हटिया से झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18175 के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 1 जुलाई से 6 जुलाई तक अपने निर्धारित समय दोपहर बाद 1:00 बजे के स्थान पर 2 घंटे विलंब से यानी दोपहर बाद 3:00 बजे हटिया से झाड़सुगुड़ा के लिए रवाना होगी।