न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने रांची के बुंडू में कालेज मोड़ के पास से एक दुकानदार के यहां छापामारी कर बुधवार को रेलवे के कई टिकट बरामद किए हैं। इस दुकान में रेलवे के टिकट की दलाली हो रही थी। आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दुकानदार संदीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 ई टिकट व तत्काल ई टिकट और 48 सामान्य रेलवे ई टिकट बरामद किए हैं। बरामद टिकटों का मूल्य 10 हजार 731 रुपए है। जबकि बरामद पास ई टिकट का मूल्य 71 हजार 914 रुपए है। पूछताछ में संदीप कुमार गुप्ता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह प्रत्येक टिकट पर जरूरतमंदों से 250 रुपए अतिरिक्त चार्ज करता था और उन्हें टिकट बना कर देता था। संदीप कुमार गुप्ता को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया है।