न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रैफ ने मानगो में मंगलवार को परिचयात्मक अभ्यास के दौरान फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर मानगो के संवेदनशील इलाकों में किया गया। मानगो थाने से फ्लैग मार्च करते हुए रैफ के जवान मानगो चौक पर पहुंचे और इसके बाद फिर मुंशी मोहल्ला मस्जिद तक गए। वापसा में मानगो चौक पर आकर फ्लैग मार्च समाप्त हो गया। इन दिनों रैफ का फैमैक्स कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च का नेतृत्व रैफ के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रैफ हमेशा जनमानस के साथ है। रैफ का उद्देश्य है कि शहर का हर आम व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे। अराजक तत्वों में दहशत का माहौल बना रहे। इसी को लेकर यह फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च में मानगो के थाना प्रभारी विनय कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव और समाजसेवी अजमेरी खान मौजूद थे।