न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में रैफ ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला है। रैफ ने यह फ्लैग मार्च शहर को जानने के लिए निकाला है। फ्लैग मार्च साकची थाने से शुरू हुआ और साकची गोल चक्कर, रामलीला मैदान काशीडीह हाई स्कूल और काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान होते हुए वापस साकची थाने में खत्म हुआ। फ्लैग मार्च का नेतृत्व रैफ के डिप्टी कमांडर पतरस पूर्ति कर रहे थे। फ्लैग मार्च में सिटी एएसपी शुभांशु जैन के अलावा साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई रोहित कुमार आदि भी मौजूद थे। मार्च के आगे पीसीआर वाहन और पीछे रैफ की गाड़ियां चल रही थीं। रैफ के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि वह शहर के संवेदनशील इलाकों से अवगत होना चाहते हैं। इसीलिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। गौरतलब है कि रैफ का छह दिवसीय फैमेक्स कार्यक्रम हो रहा है। इसी के तहत यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। 6 दिनों तक रैफ की गतिविधियां चलेंगी।
यह भी पढें –रैफ जमशेदपुर में आयोजित करेगी छह दिवसीय फेमेक्स कार्यक्रम, डीसी-एसएसपी से मिले अधिकारी