Home > India > आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की गुरप्रीत कौर के साथ होगी शादी, मुख्यमंत्री आवास में होगा समारोह

आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की गुरप्रीत कौर के साथ होगी शादी, मुख्यमंत्री आवास में होगा समारोह

अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से भगवंत मान ने लिया था तलाक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर अपनी दूसरी शादी करेंगे. उनकी यह शादी हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली डॉक्टर गुरमीत कौर से हो रही है. भगवंत मान और गुरप्रीत कौर के परिवारों के बीच पहले से नज़दीकियां हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह पिहोवा ब्लाक के गांव मदनपुर के पूर्व सरपंच हैं। अभी डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार चंडीगढ़ के मोहाली में रहता है। जबकि गुरप्रीत कौर राजपुरा में रहती हैं। चंडीगढ़ में भगवंत मान के आवास पर आयोजित होने वाले एक समारोह में यह शादी होगी। शादी के समारोह में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।
राजनीति में रहा है गुरप्रीत कौर का परिवार
भगवंत मान जिस गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं, उनकी दो बहनें विदेश में रहती हैं। गुरप्रीत कौर के चाचा एडवोकेट गुरविंदर जीत सिंह ने पिछले महीने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने 1991 में पिहोवा विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था। गुरविंदर जीत सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चड्ढा के भी करीबी रहे हैं। बाद में वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!