न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अफसर इमाम की अध्यक्षता में एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल से मिला। एडीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। अफसर इमाम ने बताया कि यूक्रेन में 30 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इनमें से अब तक 2000 को ही सरकार निकाल पाई है। यूक्रेन में छात्र परेशान हैं। उनके सामने खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। उनकी जिंदगी खतरे में है। रोज छात्र वीडियो भेज कर सरकार से उन्हें निकालने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन, सरकार बड़ी धीमी गति से काम कर रही है। इस बीच भारत के एक छात्र की हत्या भी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने काम में तेजी लाएं और यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल सुरक्षित भारत पहुंचाएं।