न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में पारडीह से सोमवार को धूमधाम से रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकला। इस विसर्जन जुलूस में श्रद्धालु हाथों में तलवार लिए हुए थे। रामनवमी के झंडे लहरा रहे थे। जय श्री राम के नारों से क्षेत्र गूंज रहा था। जुलूस में महिला श्रद्धालु भी थी। विसर्जन जुलूस में रामनवमी की झांकी भी निकाली गई थी। पारडीह से निकले विसर्जन जुलूस का रोड नंबर 15 में स्वागत किया गया। रास्ते में जगह-जगह स्टाल लगाकर लोगों ने राम भक्तों का स्वागत किया और उन्हें शरबत पिलाया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। पुलिस की एक गाड़ी जुलूस के साथ साथ चल रही है। इसके अलावा जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यह विसर्जन जुलूस मानगो चौक होता हुआ रात को मानगो के स्वर्णरेखा घाट पहुंचेगा। जहां झंडा विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन के बाद जुलूस खत्म हो जाएगा।