न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के निजी स्कूलों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल की फीस में वृद्धि कर दी है। इसके खिलाफ अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने अपने सोनारी स्थित आवास से झारखंड के शिक्षा मंत्री के अलावा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री व उपायुक्त को सोमवार को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि सभी स्कूल में स्कूल फीस समिति का गठन किया जाना है। स्कूल फीस समिति के अनुमोदन के बाद ही स्कूलों के प्रबंधक 10 फीसद या उससे ज्यादा स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं। लेकिन सभी स्कूलों ने बिना स्कूल फीस समिति के अनुमोदन के ही फीस बढ़ा दी है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और फीस घटाई जाए। डॉ उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल फीस समिति में स्कूल प्रबंधक द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि अध्यक्ष होता है। इसके अलावा निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिव होते हैं। निजी विद्यालय के प्रबंधन द्वारा मनोनीत 3 शिक्षकों को इसमें सदस्य बनाया जाता है। इसके अलावा माता-पिता शिक्षक संघ द्वारा मनोनीत चार माता-पिता भी इसके सदस्य होते हैं।