Home > Crime > सीतारामडेरा के रहने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने अपनी पत्नी व बच्चों को घर से निकाला, एसएसपी से की गई शिकायत

सीतारामडेरा के रहने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने अपनी पत्नी व बच्चों को घर से निकाला, एसएसपी से की गई शिकायत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा के रहने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पंकज छाबड़ा ने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी और दो बच्चों को घर से निकाल दिया है। अब वह अपनी पत्नी और बच्चों का खर्च नहीं उठा रहे हैं। इससे नाराज उनकी पत्नी और बच्चों ने अपने भाई प्रवीण गुलाटी और बहन के साथ मंगलवार को साकची के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से मामले की शिकायत की है। प्रवीण गुलाटी ने बताया कि उनकी बहन की शादी पंकज छाबड़ा के साथ 22 साल पहले हुई थी। उनके एक बेटा और बेटी है। उन्होंने बताया कि पंकज छाबड़ा अपनी पत्नी और बच्चों को काफी परेशान करते हैं। कई बार उनकी बहन मायके चली आई ‌ तो वह आए और समझौता कर उसे ले गए। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने आधी रात को मारपीट कर उनकी बहन और भांजे व भांजी को घर से निकाल दिया। प्रवीण गुलाटी ने बताया कि वह लोग सीतारामडेरा थाने गए तो वहां बोला जा रहा है कि यह फैमिली मैटर है। इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन से थाने के एक दरोगा ने बदतमीजी से बात की। प्रवीण गुलाटी ने कहा की उन्हें पता चला है कि पंकज छाबड़ा सीतारामडेरा में 17 हजार रुपये प्रति माह के किराए पर एक फ्लैट लिए हुए हैं और इसमें एक अन्य महिला के साथ रह रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!