Home > India > इस साल की पहली विदेश यात्रा पर जर्मनी रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

इस साल की पहली विदेश यात्रा पर जर्मनी रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 की पहली विदेश यात्रा के लिए निकल चुके हैं। उनकी हवाई यात्रा रविवार को देर रात लगभग 1:15 बजे शुरू हुई। वह अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सबसे पहले जर्मनी जाएंगे। उसके बाद डेनमार्क और फिर 4 मई को भारत लौटते समय कुछ घंटों के लिए पेरिस में ठहरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की देर रात जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। बताते हैं कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेताओं के साथ यूक्रेन संकट पर भी बात करेंगे। अपनी रवानगी से पहले पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह डेनमार्क, आईसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नार्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन आदि पर मंथन होगा। साथ ही विदेशी नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मीटिंग भी होगी। विश्व के बड़े 50 व्यापारियों से भी उनकी बात होगी। वापसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति माइक्रोन से मिलने के लिए पेरिस में रुकेंगे। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में प्रधानमंत्री जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। ‌ इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा काफी सामरिक महत्व की है। क्योंकि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है सूत्रों की माने तो जर्मनी और फ्रांस में प्रधानमंत्री यूक्रेन युद्ध पर ही मंथन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल के लोगों से संवाद भी करेंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!