श्रीलंका के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैलेंद्र सिलवा ने लोगों से की शांति की अपील
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलंबो : श्रीलंका की डांवाडोल आर्थिक स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। देश में खाने पीने की चीजों के अलावा दवाओं की भारी कमी हो गई है। इसे लेकर जनता में नाराजगी है। लोगों के कोलंबो में बवाल और प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। प्रेसिडेंट गोटाबाया राजपक्षे ने एक बयान जारी कर कहा कि वह बुधवार 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दूसरी तरफ, देश की स्थिति संभालने के लिए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैलेंद्र सिल्वा सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें और सेना का साथ दें। गौरतलब है कि कोलंबो में शनिवार को काफी बवाल हुआ था। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इस बवाल में 26 लोग घायल हुए थे। इन्हें कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बवाल के दौरान लोग राष्ट्रपति के महल में प्रवेश कर गए थे।