न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में रविवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी की अचानक बत्ती गुल हो गई। लाइट कटने से इमरजेंसी में डॉक्टरों को इलाज करने में काफी परेशानी हुई। अंधेरे में इलाज नहीं हो पा रहा था। मरीज के परिजनों ने मोबाइल की टॉर्च जलाई। तब जाकर इलाज शुरू हुआ। इससे डॉक्टरों के साथ ही मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एमजीएम अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते बिजली गुल हुई थी। एमजीएम अस्पताल के अधिकारियों ने फौरन बिजली मिस्त्रियों को बुलाया और उसे चेक कराया। तब जाकर लगभग दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।