Home > Jamshedpur > रमजान में मानगो में बिजली कटौती से रोजादार परेशान

रमजान में मानगो में बिजली कटौती से रोजादार परेशान

कांग्रेस के नेता मौलाना अंसार खान ने रमजान में बिजली कटौती के खिलाफ कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन, कई जगह ट्रांसफार्मर बदलने की मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने बुधवार को रमजान के महीने में चल रही बिजली कटौती के खिलाफ बिजली विभाग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि रमजान के महीने में चल रही बिजली कटौती बंद की जाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को बताया कि रमजान के महीने में सभी लोग रोजा रखते हैं। बच्चे बच्चियां भी रोजा रखती हैं और तरावी की नमाज अदा करती हैं। ऐसे में बिजली कटौती से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती बंद हो। उन्होंने मांग उठाई कि क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहरनगर में ट्रांसफार्मर काफी पुराना हो चुका है। ओवरलोड के चलते जंपर बार-बार उड़ जाता है। इसे अविलंब बदला जाए और इसकी जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 13 में जाहिद के मकान के पास ट्रांसफार्मर को ठीक किया जाए और उसमें तेल डाला जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 14 ऑफिस के नीचे बिजली का पोल, गुलाब बाग से बिजली का पोल और क्रॉस रोड नंबर 14 सबरी मस्जिद के नीचे पोल लगाने और जहां जहां पोल लग चुके हैं वहां केबुल खींचने की मांग की।
कार्यपालक अभियंता ने मौलाना अंसार खान की की बातों को सुनकर इंजीनियर को सभी काम अविलंब करने का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब रमजान के महीने में बिजली नहीं कटेगी। मौलाना अंसार खान ने बताया कि वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर ज्ञापन सौंपने गए थे। ज्ञापन सौंपने वालों में लालबाबू, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद जाहिद मुस्तफा, मोहम्मद अबरार खान, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद मुन्ना हुसैन, मोहम्मद राजू, मकसूद आलम, शमीम अकरम, जीशान गिलानी, मोहम्मद जाहिद, आफताब अहमद खान, आदिल खान, मोहम्मद मोईन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!