21 लाख की लागत से होगा निर्माण, ग्रामीणों में उत्साह
Potka : (Potka Block News) पोटका प्रखंड के टांगरसाई गांव में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत जाहेरथान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। इस परियोजना पर कुल 21 लाख रुपये की लागत आएगी। ( Potka Block News)
इसे भी पढ़ें – SitaramDera Murder : सीतारामडेरा के भुइयांडीह कल्याण नगर में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस+VDO
Potka Block News : सरकारी योजनाओं का किया बखान

Potka Block News : शिलान्यास करते विधायक संजीव सरदार व अन्य
शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड की अबुआ सरकार राज्य के आदिवासी समाज के कल्याण के लिए लगातार ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की धुमकुड़िया, जाहेरथान घेराबंदी, आदिवासी छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय योजना जैसी योजनाएं समाज को सशक्त बना रही हैं और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही हैं।
विधायक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ लें और अपने समाज को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में जाहेरथान की अहम भूमिका है और इसकी घेराबंदी से समाज को नई दिशा मिलेगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। साथ ही झामुमो और महागठबंधन के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरामणि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, नेता सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया पानो सरदार, पंसस छबि दास, कांग्रेस नेता आनंद दास और ग्राम प्रधान जयहरी सरदार समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण बनकर सामने आया।