न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर जायदा और चांडिल के बीच में नारगाडीह के पास खड़े कंटेनर को रांची की तरफ से जमशेदपुर आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार सुबह की है। इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दो घायलों की मौत हो गई। जबकि, दो घायलों का इलाज चल रहा है।
इन सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से साक्षी के मरियम अस्पताल लाया गया था 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि कार के ड्राइवर का कहना है कि उसे रास्ते में नींद आ गई इसी के चलते वह कंटेनर से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्य काफी तेज रफ्तार में चल रही थी।