Home > World > पाकिस्तान में जल्द फिर मचेगा सियासी घमासान शहबाज ने अपने बड़े भाई के वफादारों को किया किनारे

पाकिस्तान में जल्द फिर मचेगा सियासी घमासान शहबाज ने अपने बड़े भाई के वफादारों को किया किनारे


पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो भी नाराज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : पाकिस्तान में नई सरकार बनते ही फिर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी कैबिनेट में अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के खासमखास कहे जाने वाले सांसद इरफान सिद्दीकी को जगह नहीं दी है। इरफान सिद्दीकी की जगह अपने वफादार राणा तनवीर को शिक्षा मंत्री बना दिया है। यही नहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को भी किनारे कर दिया गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो भी मनचाहा मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान में एक और सियासी उथल-पुथल हो सकती है। शहबाज शरीफ ने पंजाब के सीएम के पद पर भी अपने बेटे हमजा शहबाज को बैठा दिया है। मरियम नवाज को कोई अहम पद नहीं मिलने से उनकी नाराजगी है। सूत्र बताते हैं कि मरियम ने लंदन में मौजूद अपने पिता नवाज शरीफ को फोन कर साफ कर दिया है कि चाचा ने उनके चहेतों को किनारे लगा दिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!