पिठोरिया के हुंटूर में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र के हुंटूर गांव के सोनू कुमार महतो के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी इंजमाम उल को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का हाथ का कंगन, एक सोने का कर्ण फूल, एक जोड़ा पीतल का हाथ का बाला बरामद किया है। इंजमाम उल पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे का रहने वाला है। दूसरी घटना में पिठौरिया के ही सिमर टोली के संजय उरांव के घर चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित महफूज अंसारी को गिरफ्तार किया है और एक टुल्लू पंप बरामद किया है। संजय उरांव के घर से रविवार को दो बकरा, एक बकरी और उनके पड़ोसी डब्लू माहली के आंगन के कुएं में लगी मोटर चोरों ने पार कर दी थी।