न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी के गौस नगर में नाजिया परवीन के घर रविवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गौस नगर की रहने वाली नाजिया परवीन के घर रविवार की रात चोरों ने घुसकर मोबाइल फोन और 45 हजार रुपए पार कर दिए थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में महफूज उर्फ शाखा, सोनू उर्फ जींद सोनू और इशाक शामिल हैं। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, मोहम्मद कासिम, दिनेश कुमार, रामनाथ बांद्रा आदि मौजूद थे।