न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग की है। यह एंटी क्राइम चेकिंग साकची, बिस्टुपुर, मानगो, सुंदर नगर आदि इलाके में की गई। एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एसएसपी डा एम तमिल वणन व सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी सड़क पर उतरे । सभी थाना प्रभारियों ने वाहनों की जांच की। पुलिस का कहना है कि रात में बाहर से कुछ अपराधी शहर में घुस जाते हैं और अपराध कर भाग जाते हैं। तो ऐसे अपराधी शहर में ना घुस पाएं। इसी को लेकर एंटी क्राइम चेकिंग की गई है। शहर की सीमा के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार चेकिंग करेंगे। ताकि क्राइम करने के बाद कोई बाहर भाग ना सके। और क्राइम करने के लिए कोई शहर में प्रवेश न कर सके। एसपी ने बताया कि इस तरह की क्राइम चेकिंग समय-समय पर पुलिस करती रहती है।