Home > Crime > शंकोसाई रोड नंबर 5 में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दोनों तरफ से प्राथमिकी, दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शंकोसाई रोड नंबर 5 में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दोनों तरफ से प्राथमिकी, दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में एक पक्ष के किंकर गौड़ के आवेदन पर पुलिस ने गुरुवार को विशू गौड़, निर्मल गौड़, अर्जुन गौड़ मोहन गौड़, सोहन गौड़, मंटू गौड़, पिंटू गौड़ और आदित्य गौड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि दूसरे पक्ष के दिलीप महाकुंड के आवेदन पर पुलिस ने किंकर गौड़, नीरज गौड़, जोगा गौड़ और शिवा गौड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह आरोपी शंकोसाई रोड नंबर 6 खड़िया बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में किंकर उर्फ टीका गौड़ और निरंजन गौड़ को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के साथ ही मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार को दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!