न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के मेन रोड में हुए बवाल के मामले में रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, डेली मार्केट और कोतवाली थाना में चार एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में 1000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। कुछ लोगों के नाम भी डाले गए हैं। हालांकि, पुलिस अभी नामजद लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी के मेन रोड में विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पथराव किया। पुलिस ने फायरिंग की। इसमें 13 लोगों की को गोली लगी। जबकि दो की मौत हो गई थी। शनिवार को मेन रोड पर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहे।