न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल घूमने आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने महिला पुलिस की टोली तैनात की है।
महिला पुलिस की टोली स्कूटी के साथ पंडालों के इर्द-गिर्द तैनात रहेगी। एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि यह महिला पुलिस सादे लिबास में होंगी और मनचलों पर कार्रवाई करेगी।
इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान आरएएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की जा रही हैं। विसर्जन के दिन एनडीआरएफ की टीमें घाटों पर अलर्ट रहेंगी। ड्राइविंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
आठ स्थलों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई करेंगे।