Home > Crime > उलीडीह के डिमना बस्ती में बम विस्फोट मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, होगी कुर्की जब्ती

उलीडीह के डिमना बस्ती में बम विस्फोट मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, होगी कुर्की जब्ती

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती में बम विस्फोट के मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार उर्फ सेठबाज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने उसके कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन गिरफ्तारी में कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद शनिवार को उलीडीह थाना पुलिस ने मुखियाडांगा स्थित रोहित के आवास इश्तेहार चिपकाया है। रोहित एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में रहता है। इश्तेहार चिपकाने के दौरान उलीडीह थाना पुलिस के साथ एमजीएम थाने के भी पुलिसकर्मी मौजूद थे। इश्तेहार चिपकाने के साथ ही रोहित के परिजनों से कहा गया है कि रोहित को एक सितंबर तक कोर्ट में पेश कर दें। अगर उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो फिर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। इश्तेहार की एक कॉपी मुखियाडांगा के चौक पर भी चिपकाई गई है और डुगडुगी बजाकर लोगों को जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही उलीडीह थाना पुलिस ने इस त्यौहार की कॉपी कोर्ट को भेजते हुए कोर्ट को सूचित किया है कि आरोपी रोहित के घर इश्तेहार चिपका दिया गया है। रोहित के कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इसके पहले भी पुलिस ने इसी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों राखाल कुंभकार और कमलेश ठाकुर के घर इश्तेहार चिपकाया था। गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2020 को उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती में कुंती देवी के घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था। इसमें दो युवकों की जान चली गई थी।

You may also like
जमशेदपुर : उलीडीह के डिमना बस्ती में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट के आरोपियों के घर चिपकाया गया इश्तिहार, होगी कुर्की जब्ती

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!