न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी में मरीन ड्राइव पर लूटपाट करने के आरोपी रविदास गिरोह के सदस्य पोतिक धीवर के घर मंगलवार को पुलिस ने इस इश्तहार चिपकाया। ढोल नगाड़े के साथ पुलिस सोनारी की निर्मल बस्ती पहुंची। यहां पोतिक के घर वालों को बताया गया कि उसे जल्द कोर्ट में हाजिर कराएं। वरना कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पोतिक के घर के अलावा आसपास इश्तहार चिपकाया गया। सोनारी थाना के एसआई एसएस सिंह ने बताया कि पुलिस ने लूटपाट के मामले में अजय गौड़, मनीष सिंह सरदार, सूरज मछुआ और विशाल लोहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि, मुख्य आरोपी पोथिक धीवर अभी तक फरार चल रहा है। उसकी तलाश में कई जगह छापामारी की गई। लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 29 नवंबर की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पोतिक धीवर को 20 अगस्त तक न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगर वह 20 अगस्त तक न्यायालय में पेश नहीं होता तो उसके घर की कुर्की होगी।