सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर के मोबाइल का छह माह का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
इंजीनियर की बरामदगी के लिए एसआइटी लगातार कर रही छापेमारी, अभी तक सुराग नहीं
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पुलिस सुधा डेयरी के इंजीनियरिंग सेल के इंचार्ज और टेक्निकल हेड सुजीत कुमार का अब तक पता नहीं लगा पाई है। एसएसपी ने इंजीनियर की तलाश के लिए जो एसआईटी गठित की थी उसके भी हाथ खाली हैं। पुलिस अब तक हवा में तीर चला रही है। पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस का तकनीकी सेल इंजीनियर के तीनों मोबाइल सेटों का छह माह का कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कॉल डिटेल से कुछ न कुछ हाथ लगेगा। सोमवार को भी पुलिस की टीम सुधा डेयरी के कैंपस एवं आसपास के इलाकों में छानबीन करने पहुंची। प्लांट में काम करने वाले कर्मियों के साथ ही बाहर के लोगों से भी पूछताछ की।
किस अधिकारियों से थी दोस्ती-अदावत, जुटाई जा रही जानकारी
इंजीनियर के अचानक लापता हो जाने से परिजन तो परेशान हैं ही पुलिस अभी माथे पर बल पड़ गए हैं। प्लांट का चप्पा-चप्पा छान मारने के बाद भी पुलिस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। अब पुलिस इंजीनियर सुजीत कुमार दोस्त व दुश्मनों की कुंडली खंगाल रही है। सुजीत कुमार रांची प्लांट से पहले लंबे समय तक सुधा के दरभंगा प्लांट में थे। यह भी खंगाला जा रहा है कि दरभंगा में काम करने के दौरान उनका किन-किन लोगों के साथ संबंध था। इसके अलावा धुर्वा स्थित सुधा प्लांट में पोस्टिंग के पांच वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
क्या कहना है सिटी एसपी का
सुधा प्लांट के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए रांची पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सूचना के आधार पर सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन की जा रही है। जल्द इंजीनियर की खोज कर ली जाएगी।
सौरभ, सिटी एसपी