Home > Crime > दो थानों की पुलिस मिलकर भी कारोबारी व उनके बेटे से मारपीट के आरोपितों नहीं पकड़ सकी

दो थानों की पुलिस मिलकर भी कारोबारी व उनके बेटे से मारपीट के आरोपितों नहीं पकड़ सकी

दो थानों की पुलिस मिलकर भी कारोबारी व उनके बेटे से मारपीट के आरोपितों नहीं पकड़ सकी
सुखदेवनगर व अरगोड़ा थाना में दर्ज है मुख्य आरोपित विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी
-बदमाशों ने फूंक दी थी बुलेट बाइक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
31 दिसंबर की देर रात नए साल के जश्न के दौरान भवानीनगर में आधा दर्जन युवकों से मारपीट व आगजनी कर तांडव मचाने वाला विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल व उसके साथियों को दो थानों की पुलिस भी मिलकर नहीं पकड़ सकी है। विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल और उसके साथियों ने पहले तो शुक्रवार की रात एक बजे किशोरगंज निवासी आयुष राज सहित आधा दर्जन युवकों को बेरहमी से मारा-पीटा, बाइक फूंक दी जबकि दूसरे दिन सुबह में जब आयुष के पिता कारोबारी राजन चौधरी अपने भाईयों के साथ समझाने की नीयत से आरोपित के घर पहुंचे तो आरोपितों ने मुहल्ले के युवकों के साथ मिलकर वहां भी बवाल किया। पुलिस के सामने बुजुर्गों को पीटा। भवानीनगर में मारपीट में सुखदेवनगर जबकि हरमू मुक्तिधाम के समीप मारपीट के मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। शहर के बीचों बीच 12 घंटे के अंदर दो बार बवाल करने वाले बदमाशों के नहीं पकड़े जाने से पीड़ितों के बीच भय है। इधर,मारपीट में गंभीर रूप से घायल आयुष को रविवार को मेडिका के आइसीयू से छुट्टी दे दी गई है। अब आयुष की हालात में काफी सुधार है।
क्या कहते हैं थानेदार

सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ दो थानों में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, आरोपित नहीं पकड़ा गया है। पुलिस का प्रयास जारी है।
क्या है मामला

31 दिसंबर की रात किशोरगंज निवासी आयुष अपने एक किरायेदार के साथ यमुनानगर जा रहे थे। इसी बीच भवानीनगर में नए साल का जश्न मना रहे विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल और अन्य युवकों ने आयुष के साथ मारपीट की। आयुष के बुलाने पर जब उसके चचेरा भाई हर्ष, पड़ोसी पप्पु सिंह आदि बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उनलोगों को भी मारा। बदमाशों ने पप्पु सिंह की बुलेट बाइक भी जला दी। वहीं, सुबह में आयुष के पिता राजन चौधरी कुछ लोगों के साथ हरमू के मुक्तिधाम स्थित विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल के घर समझाने की नीयत से गए तो वहां उनलोगों से भी मारपीट की गई थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!