न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास रहने वाले मोहम्मद जीशान का अब तक नहीं पता चल पाया है। रात को जीशान के परिजन आजाद नगर थाना पहुंचे। परिजनों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस उनके भाई की तलाश करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जीशान की बहन सबा नाज ने बताया कि घटना के इंक्वायरी ऑफिसर प्रदीप से जब उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा कि उनके ऊपर राजनीतिक दबाव है। इसलिए वह इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सबा नाज ने एक मंत्री का नाम लेते हुए बताया कि इस मामले में वह फोन कर रहे हैं और आईओ से कह रहे हैं कि जीशान का पता न लगाएं।केस को ठंडे बस्ते में डाल दें। सबा नाज ने बताया कि उनके मामू के पास भी इसी तरह का फोन आया था और इस मामले में दिलचस्पी नहीं लेने की चेतावनी दी गई थी। सबा नाज ने शुक्रवार को बताया कि जब तक उनका भाई नहीं मिल जाता। वह चैन से नहीं बैठेंगी। गौरतलब है कि 16 फरवरी को मोहम्मद जीशान चेपापुल स्थित अपने लक्ष्य अपार्टमेंट स्थित घर से सब्जी लेने के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। बाद में उसकी स्कूटी मुर्दा मैदान के पास लावारिस हालत में मिली थी।