जमशेदपुर: साकची पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में आजाद नगर थाना क्षेत्र के कुंवर बस्ती के रहने वाले राजेश कुमार चौबे, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के देव नगर के रहने वाले लक्ष्मण गोप, मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू के रहने वाले राजा लोहार और सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर के रहने वाले राहुल गोप को गिरफ्तार किया है। इनमें से लक्ष्मण गोप व राहुल गोप पोटका थाना क्षेत्र के बांगो के रहने वाले हैं। दोनों जमशेदपुर में किराए पर रहते हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
सिर्फ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ही चोरी करते थे बदमाश
पूछताछ में राजेश चौबे ने पुलिस को बताया कि चोर सिर्फ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ही चोरी करता था और इसको बेच देता था। क्योंकि, गांव में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की काफी मांग है। स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें फौरन बिक जाती हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इसी को लेकर एक टीम गठित की गई थी। इसी टीम ने कार्रवाई कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
बरामद चार बाईकें काले रंग की
पुलिस ने जो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं इनमें चार स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें काले रंग की हैं। जबकि, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सफेद रंग की है। प्रभारी सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपने कई साथियों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी को छापामारी हो रही है। इसके अलावा, चोरी की कई मोटरसाइकिल का सुराग दिया है। इनको बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
इस टीम ने पकड़ा गिरोह
उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जो टीम बनाई गई थी। उसमें साकची थाना प्रभारी संजय कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक सुदामा राम, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार, उपेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
5 स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद, know why the criminals used to steal only Splendor motorcycles, Police exposed a bike thief gang and sent 4 thieves to jail, recovered 5 Splendor motorcycles, जाने क्यों स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ही चोरी करते थे बदमाश, पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 चोरों को भेजा जेल
My partner and I stumbled over here coming from a different website and thought I should check
things out. I like what I see so i am just following you.
Look forward to going over your web page for a second time.